Abhishek Bachchan Without Wedding Ring Spot, Wife Aishwarya Rai से Divorce..| Boldsky

2023-12-02 22

हाल में ही एक यूजर ने अभिषेक बच्चन की शादी की अंगूठी के बिना कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वहीं एक्टर की ये सारी तस्वीरें उनके हाल में ही इवेंट में स्पॉट होने के दौरान की थी। वहीं तस्वीरों को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “अभिषेक ने अपनी उपस्थिति में अब अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनी है, अब तक वह हमेशा इसे पहनते रहे हैं।” पहली तस्वीर में एक्टर ओमेगा इवेंट में नजर आ रहे है, जहां अभिषेक को सेंटर स्टेज पर देखा जा सकता है। वह हल्के नीले रंग की शर्ट में बहुत अच्छे लग रहे थे, जिसे उन्होंने नीले जैकेट, पैंट और टाई के साथ कैरी किया था।

recently a user posted some pictures of Abhishek Bachchan without his wedding ring on social media. All these pictures of the actor were taken during his recent spot at an event. While sharing the pictures, the user wrote, "Abhishek is no longer wearing his wedding ring in his presence, till now he has always been wearing it." In the first picture, the actor is seen at the Omega event, where Abhishek can be seen at the center stage. He looked great in a light blue shirt, which he teamed with a blue jacket, pants and tie.

#AbhishekBachchanWithoutWeddingRingVideo

~HT.97~PR.111~